रतलाम,22फरवरी(खबरबाबा.काम)। केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए की रडार पर शहर के हवाला कारोबारी भी आ गए है। रतलाम में मौजूद NIA टीम ने कल शहर के दो हवाला कारोबारियों से पूछताछ की है। रतलाम पुलिस ने भी दोनों खिलाफ कार्रवाई की है।
एनआईए की टीम मंगलवार को रतलाम पहुंची थी।बताया जाता है कि पंजाब के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर मई 2022 में हुए राकेट प्रोपेड ग्रेनेड हमले व पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक आरोपित के किसी साथी से कनेक्शन की जानकारी मिलने पर एनआइए टीम यहां आई थी। टीम ने पिपलोदा क्षेत्र के हतनारा से एक युवक को हिरासत में भी लिया है। हालांकी एनआईए द्वारा इस पूरे मामले में अधिकृत रूप से अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है।
सूत्र बताते हैं कि एनआईए की टीम ने हवाला लेनदेन के मामले में कुछ जानकारी मिलने पर शहर के दो हवाला कारोबारियों से भी पूछताछ की है। पूछताछ के बाद NIA की टीम ने इन दोनों कारोबारियों को छोड़ दिया। हालांकि रतलाम पुलिस ने इन दोनों कारोबारियों को हिरासत में लिया है। एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि दोनों खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई की गई है।