रतलाम,22फरवरी(खबरबाबा.काम)। रतलाम ग्रामीण एसडीएम त्रिलोचन गौड़ द्वारा आज तहसील, रतलाम ग्रामीण कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
रतलाम ग्रामीण एसडीएम द्वारा संबधित शाखा प्रभारियों को निर्देश दिये गए कि दायरा पंजी और आर.सी.एम.एस. प्रकरणों के अनुसार मिलान किया जाए । तहसील परिसर में साफ सफाई के निर्देश दिए। वर्षामापी यंत्र, तापमानमापी यंत्र में बाउण्ड्रीवाल को सही किये जाने के निर्देश दिये गये। एसडीएम ने अभिलेखागार में पदस्थ नकल नवीश को निर्देश दिए कि रिकार्ड को व्यवस्थित रखा जाए। उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया गया। अनुपस्थित कर्मचारियों के 1 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए गए।