रतलाम,3फरवरी(खबरबाबा.काम)। बीती रात स्टेशन रोड थाने के समीप प्रिंस हाउस में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां चोरों ने प्रदेश के उद्योग मंत्री के बंद दफ्तर सहित तीन से चार अन्य ऑफिस में भी ताले चटकाए और सामान चुराकर ले गए। बदमाशों ने उद्योग मंत्री के बंद दफ्तर में पार्टी भी की।
स्टेशन रोड थाने से कुछ दूरी पर स्थित बिल्डिंग में ऊपर की मंजिल पर उद्योग मंत्री का दफ्तर है। यहां पूर्व में एयरटेल का ऑफिस था, फिलहाल वह बंद था। चोरों ने रात को यहां के ताले तोड़े और सामान बिखेर दिया। कार्यालय के अंदर से बीयर की खाली केन और पानी की बोतल भी मिली है जो कि चोरों के द्वारा लाई गई थी।
चोरी की एक वारदात इसी भवन में चार्टर्ड अकाउंटेंट गौरव के कार्यालय में भी हुई। जहां से जो लगभग सवा लाख रुपए से अधिक की नकदी चुराकर ले गए। चोरों ने कार्यालय का पूरा सामान भी बिखेर दिया था।
चोरों के द्वारा भवन में कुछ अन्य स्थानों के भी ताले तोड़े गए लेकिन वहां से कुछ हाथ नहीं लगा। चोरी की घटनाओं के संबंध में पीड़ितों के द्वारा थाना स्टेशन रोड पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई है।