रतलाम,20फरवरी(खबरबाबा.काम)। शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत जावरा रोड पर डोषीगांव के समीप सोमवार दोपहर को मानव खोपड़ी मिलने से सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मानव खोपड़ी डोषी गांव में बनी पीएम आवास की मल्टी के पीछे झाड़ियों से बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को जब मौके की सफाई चल रही थी, तो कुछ लोगों ने वहां मानव खोपड़ी को देखा। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र थाने में पदस्थ एसआई श्री अग्निहोत्री मौके पर पहुंचे और मानव खोपड़ी को बरामद कर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा।
एसपी ने कहा- जांच जारी
इस मामले में एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि सूचना मिलने पर डोषी गांव क्षेत्र से मानव खोपड़ी बरामद की गई है। मौके से पूरा कंकाल नहीं मिला है। सिर्फ खोपड़ी बरामद हुई है, जिसे जांच के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया है। जांच रिपोर्ट में पूरा खुलासा हो पाएगा कि खोपड़ी किसी पुरुष की है या महिला की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।