एसपी ने कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत करने और आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
रतलाम,10फरवरी(खबरबाबा.काम)। शहर में पिछले तीन चार दिनों में हुए घटनाक्रम के बाद शुक्रवार शाम को एसपी अभिषेक तिवारी खुद सड़को पर उतर गए। पुलिस कप्तान ने स्वयं कई स्थानों पर पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग अभियान चलाया।
शहर में शुक्रवार शाम का नज़ारा बदला रहा । पुलिस कप्तान अभिषेक तिवारी सड़क पर अमल के साथ नजर आए । एसपी साहब ने शहर में प्रमुख चौराहों पर लगने वाली भीड़ की खबर तो ली, वहीं वाहन चालकों खास कर नाबालिग बच्चों की गतिविधियों पर पैनी नज़र रखी । साहब ने चेतावनी के साथ सबक भी सिखाया और अपने अमले पर भी जमकर बरसे । पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में पुलिस अमले ने शहर के कई ईलाकों में पैदल भ्रमण किया और कई चौराहों पर लोगों की चैकिंग की। कालिका माता उद्यान में घूम रहे लोगों की भी चेकिंग की गई।
शाम करीब साढे सात बजे एसपी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में सीएसपी हेमन्तसिंह चौहान,टीआई किशोर पाटनवाला व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बडी संख्या में पुलिस जवानों ने शहर में पैदल भ्रमण किया। दोबत्ती चौराहे पर मौजूद कई युवकों की तलाशियां ली गई। जिन होटल रेस्टोरेन्ट्स के बाह ग्राहकों के बैठने के लिए कुर्सी टेबलें रखी हुई थी,उन्हे जब्त कर लिया गया। पुलिस का यह जत्था आम्बेडकर भवन इलाके में पंहुचा,वहां लगे खानपान के ठेलों के आसपास मौजूद भीड़ की भी चेकिंग की गई। सख्त लहजे में चेतावनी दे दी गई कि अब से यहां ये ठेले ना लगाए जाएं।जिन वाहनों पर नम्बर प्लेट इत्यादि नहीं थी,उन्हे थाने पर खडा करवा दिया गया।
स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में सख्ती के प्रदर्शन के बाद एसपी अभिषेक तिवारी औद्योगिक थाना क्षेत्र के इलाकों में पंहुच गए,जहां औद्योगिक क्षेत्र थाने के पुलिस बल को साथ लेकर चेकिंग का अभियान शुरु कर दिया गया।समाचार लिखे जाने तक पुलिस की चेकिंग जारी है।
एसपी ने बैठक लेकर कड़े शब्दों में दी चेतावनी
सड़क पर उतरने से पहले एसपी ने पुराने कंट्रोल रूम पर
जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। सभी को जमकर फटकाराते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति दृढ़ करने और आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने निर्देश दिए। कप्तान श्री तिवारी ने बताया कि जिले और खासकर शहरों में स्थिति पर कंट्रोल करने के लिए अभियान शुरु किया जा रहा है। इसके तहत सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे स्थान चिन्हिंत किए गए हैं, जहां अमूमन युवक इकट्ठे होकर बेवजह खड़े रहते थे। चाय की गमुटियों, चौराहे, चौपालों को चिन्हिंत किया गया है। इन स्थानों पर लगातार पुलिस गश्त बधाई जाएगी। संबंधित स्थानों पर वारदात होने पर चीता और पुलिस की जिम्मेदारी भी तय होगी।