रतलाम,26फरवरी(खबरबाबा.काम)।जावरा जा रहे किसान के साथ रास्ते में लूट हो गई। एसपी अभिषेक तिवारी के निर्देश पर पुलिस ने लूट की इस वारदात को गंभीरता से लेकर आधुनिक सूचना तकनीक और मुखबिर की मदद से महज पांच घंटे में तीन लुटेरों को धर लिया। तीनों लुटेरे इंदौर के रहवासी है। इनके कब्जे से लुटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खाचरौद थाने के गांव बहलोला का किसान धर्मेन्द्र कल दोपहर को गांव से जावरा जा रहा था। वह बड़ावदा के पास यशस्वी पेट्रोल पंप और बाबा फरीद दरगाह के बीच पहुंचा ही था कि तभी नागदा तरफ से एक अन्य बाइक पर सवार तीन युवक उसके पास आए और बाइक धीमे कर रतलाम का रास्ता पूछने लगे। पता पूछने की वजह से धर्मेन्द्र भी उनकी झांसे में आ गया। वह रास्ता बता ही रहा था कि बाइक पर सवार एक युवक ने उसकी जेब से मोबाइल लूट लिया, और चालक बाइक को तेजगति से भगा ले गया। उसने पीछा भी किया लेकिन युवक वाहन तेजगति से भगाकर भाग निकले। वह बड़ावदा थाने पहुंचा और घटना की जानकारी देकर अज्ञात तीन बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ लूट का अपराध कायम करवाया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार के निर्देशन में एसडीओपी ग्रामीण रविन्द्र बिलवाल की अगुवाई में बड़ावदा थाने की दो टीमों को लुटेरों की तलाश में जुटाकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पुलिस ने इस मामले में आधुनिक सूचना तकनीकी का उपयोग कर आरोपियों का पता लगाकर तीनों को धर लिया। उनके कब्जे से मोबाइल सहित लूट में उपयोग में लाई बाइक भी जब्त कर ली गई है। पूछताछ में युवकों ने पुलिस को बरामद की गई बाइक भी चोरी की होना बताया है। पुलिस इस संबंध में युवकों से पूछताछ कर रही है जिससे बाइक चोरी की ओर भी वारदात का पता चलने की संभावना है।
पुलिस के मुताबिक पकड़ाए युवकों ने अपने नाम मनीष मनोज यादव (22) निवासी निरंजनपुर थाना लसुडिया इन्दौर, मनीष बद्रीलाल वर्मा (23) देवास नाका निरंजनपुर थाना लसुडिया इन्दौर तथा सूरज भोज राव धोटे (22) बाणगंगा नंदबाग थाना बाणगंगा इंदौर का रहना बताया है। इस कामयाबी में बड़ावदा थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह जादौन, उपनिरीक्षक कैलाश जोशी, प्रधान आरक्षक अलेक्जेंडर, ओमप्रकाश जाट, जयंतीलाल पाटीदार, महेशचन्द्र मिश्रा के अलावा आरक्षक भूपेन्द्र, विवेक, कमल गुर्जर, महेश धाकड़, श्रीकान्त गुप्ता और100 डायल के चालक शौकत की सराहनीय भूमिका रही।