रतलाम,7फरवरी(खबरबाबा.काम)। जिले के आलोट में लगभग तीन माह पहले हुए बहुचर्चित खाद लूट कांड के फरयादी ने खाद गोदाम में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह सूचना मिलने पर आलोट पुलिस मौके पर पहुची। लाश को पीएम के लिए आलोट हॉस्पिटल लाया गया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अभी पता नही चला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि जिले के आलोट विकासखंड पर खाद गोदाम से 10 अक्टूबर को खाद लूट का मामला उस समय गर्माया था जब किसानों के साथ पहुंचे आलोट विधायक की मौजूदगी में खाद गोदाम से खाद उठा ली गई थी। इस मामले में आलोट पुलिस ने गोदाम के प्रभारी भगतराम येदु की सूचना के आधार पर खाद लूटने का मामला कायम किया था।
सूत्रों का कहना है कि मृतक भगतराम येदु कल से अपने घर नही गया था। जिससे उसकी पत्नी भी परेशान थी। गोदाम में आज सुबह सबसे पहले आसपास के लोगो ने देखा और उसकी पत्नी और पुलिस को सूचना दी। मोके पर आलोट एसडीओपी सहित आलोट पुलिस थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर पहुचे थे।
उल्लेखनीय है कि 10 नवम्बर 2022 को आलोट में खाद गोदाम में खाद लूटने का घटनाक्रम हुआ था। इस घटना क्रम की पुलिस में रिपोर्ट भगतराम येदु ने ही कि थी। जिसमे आलोट पुलिस ने आलोट के विधायक मनोज चावला , पूर्व जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र सिंह जादोन सहित अन्य लोगों पर धारा520/22 एवं 353 ,332, तथा 392 में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। इसी प्रकरण के चलते कांग्रेसी विधायक मनोज चावला एवं कांग्रेसी नेता एवं एडवोकेट योगेंद्र जादोन न्यायिक हिरासत में है।
क्या कहते हैं एसपी अभिषेक तिवारी
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची और भगतराम येदू को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों और साथ में काम करने वालों से भी जानकारी ली जा रही है। मामले में सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर पुलिस जांच करेगी।आत्महत्या के कारणों का जल्द से जल्द पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।