रतलाम,28फरवरी(खबरबाबा.काम)। पुलिस ने एक युवक के कब्जे से गांजा जब्त कर कार को भी बरामद किया है। अभी पता नहीं चल पाया कि युवक गांजा कहां से लेकर आया और दोबत्ती पर क्या कर रहा था।
दोबत्ती चौराहे के सामने कोठारी मार्केट की गली में एक युवक के खड़े होने की सूचना स्टेशनरोड थाना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने तहकीकात करवाई तो वहां एक युवक खड़ा नजर आया। संदेह होने पर पुलिस ने पूछताछ कर तलाशी ली तो उसके पास से गांजा मिला। चार सौ पैंतीस ग्राम गांजा जब्त के साथ एक कार को भी पुलिस ने भी अपने कब्जे में लिया है। युवक ने बिरियाखेड़ी का रहवासी होना बताया है। पुलिस थाना स्टेशनरोड ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर उससे गांजे के बारे में पूछताछ कर रही है।