रतलाम,15फरवरी(खबरबाबा.काम)। रतलाम के निकट सरवड़ जमुनिया गांव में यात्रियों से भरी बस फोरलेन पर खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में चालक और सहायक चालक की मौत हो गई है। तकरीबन सोलह यात्री घायल हो गए। घायलों में दो की हालात नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज रतलाम अस्पताल में चल रहा है।
घटना आज सुबह पांच बजे के लगभग की बताई जा रही है। पूना महाराष्ट्र से भीलवाड़ा राजस्थान की ओर जा रही बस फोरलेन पर खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। भिंडत इतनी जबर्दरस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिगस्त हो गया वहीं ट्रक का पिछले हिस्सा को भी नुकसान होकर उसमें भरी गेहूं की बोरियां नीचे जा गिरी। इस हादसे में दो की मौत हो गई जबकि सोलह यात्री घायल हुए है। मृतक के नाम रईस पठान और मोहम्मद साबिर बताए जा रहे है।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी लोकेन्द्र डावर मौके पर पहुंचे। सब इंसपेक्टर डाबर के अलावा आरक्षक राकेश वर्मा, आरक्षक विनोद वर्मा ने गांव वालों की मदद से घायल यात्रियों को बस से उतारकर इलाज के लिए भिजवाया। बताते हैं कि बस चालक स्टेयरिंग में इस कदर फंस गया था कि पुलिस और लोगों ने काफी मशक्कत कर उसे बाहर निकाला। वहीं बस का अन्य सहायक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। दोनों को गंभीर हालात में एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में हताहत में हीना पति बाबूलाल (19) निकुंब, कल्पना पति किशनसिंह (22) घोड़ों का खेड़ा, महिपालसिंह बलवंतसिंह (20), प्रतापसिंह रतनसिंह (32) रावतपुरा उदयपुर, भूरा गुलाब मीणा (70) बड़ी सादड़ी राजस्थान, प्रणवलाल भंवरलाल (55) निासी नाहरपुरा उदयपुर, हंसराज जेठराम (24) भीलवाड़ा, शम्भु किशन गुर्जर (24) उदयपुर, रामचन्द्र मोहन (35) निवासी निकुंभ राजस्थान, सुरेश कारूलाल (55) निवासी निकुंभ राजस्थान, हितेश उदयेलाल (42) निवासी नीमच, दीपक श्यामलाल गुर्जर (22) निवासी नीमच, जगदीश गोपाल जाट (32) भीलवाड़ा राजस्थान, गोपाल ओझा (30) सोनई भीलवाड़ा, रामलाल शंकरलाल जाट (28) सांवरियाजी राजस्थान तथा राजाराम मोहनलाल मेघवाल (28) निवासी पाली राजस्थान है, सभी घायलों को इलाज चल रहा है।