रतलाम,9फरवरी(खबरबाबा.काम)। जिले के नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत बायपास पर 6 बदमाशों द्वारा दो युवकों से चाकू मारकर लूट की वारदात को अंजाम देने की जानकारी सामने आ रही है। युवकों के अनुसार पर वे मौके से जान बचाकर भागे और उनकी बाइक भी वहीं छूट गई।
लूट की वारदात रतलाम के टेलीफोन नगर निवासी अंकित खरे और उनके साथी के साथ हुई है। वारदात को लेकर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अंकित खरें और उनका घायल साथी घटना की जानकारी दे रहे हैं। अंकित के अनुसार वे प्रतिदिन जावरा रतलाम अप डाउन करते हैं। गुरुवार रात को जब अंकित और उनका साथी बाइक पर रतलाम आ रहे थे तब नामली बाईपास के नजदीक लगभग छह बदमाशों ने उन्हें रोका और एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। बदमाशों ने अंकित से दो मोबाइल और उसका पर्स छीन लिया जिसमें लगभग 300 रुपए थे, वही अंकित के साथ से भी पर्स छीनने की कोशिश की लेकिन उसने पर्स बचाते हुए बदमाशों को रुपए निकाल कर दे दिए जो ढाई से तीन हजार थे। घटना के बाद दोनों युवक अपनी बाइक वहीं छोड़कर पैदल भागते हुए नामली पहुंचे। पुलिस युवको से घटना की जानकारी ले रही है। इस मामले में देर रात तक प्रकरण दर्ज नहीं किया गया था, नाहीं पुलिस की ओर से अधिकृत जानकारी मिल पाई थी। पुलिस फिलहाल जांच की बात कर रही है।