रतलाम,8मार्च(खबरबाबा.काम)। शहर के समीप गांव ईसरथुनी में होली के सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बहनों, भाई सहित बड़ी बहन के पति है।
सूचना मिलते ही कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, एसपी अभिषेक तिवारी सहित अमला मौके पर पहुंच गया था और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
जानकारी के अनुसार परिवार में होली की कोई रस्म निभाने के लिए 19 वर्षीय नवविवाहिता तालाब में उतरी लेकिन डूबने लगी तो उसका 13 वर्षीय भाई और 10 वर्षीय बहन भी उसे बचाने के लिए कूद पड़े। काई अधिक होने से तीनों ही बाहर नहीं निकल पाए तो पति भी इन्हें बचाने के लिए तालाब में कूदा।
जानकारी के अनुसार चारों को तैरना आता था लेकिन काई अधिक होने की वजह से चारों ही पानी में डूब गए। गांव वालों को जब तक भनक लगी काफी देर हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।