रतलाम 14 मार्च (खबरबाबा.काम)। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में रतलाम जिले में राजस्व कार्यों में तेजी लाई गई है। कलेक्टर द्वारा की जा रही नियमित मॉनिटरिंग से रतलाम जिला अविवादित बटवारा कार्यों में प्रदेश में नौवें स्थान पर है, वही नामांतरण प्रकरणों के निपटारे में जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर है।
नामांतरण प्रकरणों की जानकारी में बताया गया है कि चालू राजस्व वर्ष में कुल पंजीकृत नामांतरण प्रकरणों की संख्या 26449 है, इनमें से 23978 प्रकरणों का निपटारा कर जिले में 90. 66% कार्य करके प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। चालू राजस्व वर्ष में जिले के जावरा तहसीलदार न्यायालय में सर्वाधिक प्रकरण 3178 पंजीकृत हुए, इनमें से 2781 प्रकरणों का निराकरण किया गया।
अविवादित बंटवारे के जिले में चालू राजस्व वर्ष में 3357 प्रकरण पंजीबद्ध हुए इनमें से 2748 प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया,सीमांकन में जिला को 13 वी रैंक
रतलाम जिले में सीमांकन प्रकरणों के निपटारे में भी तेजी लाई गई है। चालू राजस्व वर्ष में 92 प्रतिशत सीमांकन प्रकरणों का निपटारा करके जिले में प्रदेश में 13 वी रैंक प्राप्त की है। जिले के उपखंड अधिकारी जावरा, आलोट द्वारा शत-प्रतिशत सीमांकन प्रकरणों का निपटारा चालू राजस्व वर्ष में किया गया है। इसके अलावा तहसीलदार न्यायालय जावरा द्वारा 99.20 प्रतिशत तथा नए तहसीलदार जावरा द्वारा 98.91 प्रतिशत निराकरण किया गया है।