
जावरा/ 1 मार्च (खबरबाबा.काम)/ प्रदेश सरकार ने आमजन के जीवन को बेहतर करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं को समाहित कर बजट प्रस्तुत किया है।जावरा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 60 करोड़ रु से अधिक के कार्यो की स्वीकृति दी गईं, जिसमे 47 करोड़ रु की विभिन्न सड़को का अनुमोदन व लगभग 7 करोड़ रु की लागत से पेयजल योजनाओं की स्वीकृति दी गई। मंडी में फ़ूड पार्क की स्वीकृति दी गई है।
विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के बजट में माताओं व बहनों के लिये लाडली बहना योजना की सौगात दी गई।जावरा विधानसभा क्षेत्र में बीते दिनों 47 करोड़ रु की लागत से विभिन्न सड़क मागों की स्वीकृति दी गई थी,जिनका अनुमोदन बजट में किया गया।इन सड़क मार्गो में जावरा-कालूखेड़ा-ढोढर मार्ग के अलावा गोंदी धर्मसी से मिंडाजी, कलालिया से झालवा,पिपल्याजोधा से ढोढर व आक्यादेह से मामटखेड़ा मार्ग शामिल है।इसके अलावा पेयजल योजनाओं की स्वीकृति दी गई हैं।जिनमे ग्राम रियावन, कालूखेड़ा, सोहनगढ़, भाटखेड़ा व ग्राम उपरवाड़ा की योजनाओं को लगभग 6 करोड़ 90 लाख रु की लागत से स्वीकृति दी गई।अरनिया पीथा कृषि उपज मंडी में फ़ूड पार्क सहित विभिन्न अधोसंरचना के लगभग 5 करोड़ 98 लाख रु से अधिक कार्यो की स्वीकृति दी गई है। ।विधानसभा क्षेत्र में पिपलोदा में ओपन खेल स्टेडियम को स्वीकृति दी गई वही मचून डेम को प्रक्रिया में सम्मिलित किया गया है।