रतलाम,6मार्च(खबरबाबा.काम)। शहर में आयोजित हुई 13 वी मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता को लेकर शहर में सियासत गरमा गई है। मंच पर हनुमानजी की प्रतिमा के सामने महिला शरीर साधकों द्वारा किए गए प्रदर्शन पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई। कांग्रेस ने आज आयोजन स्थल को गंगाजल से पवित्र कर हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही है। इधर आयोजन को लेकर कांग्रेस के निशाना साधने के बाद भाजपा भी हमलावर हो गई है।स्पर्धा में शामिल महिला शरीर साधको पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा नेता रात में थाने पहुंच गए और ढाई घंटे तक जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया।
इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के बैनर तले शहर के विधायक सभागृह में दो दिवसीय बॉडीबिल्डिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया। शनिवार को शुरू हुई स्पर्धा का रविवार को समापन हुआ। रविवार को दिन भर विभिन्न वर्गों के मुकाबलों में साधको ने संगीत की धुन पर अपनी मांसपेशियों का प्रदर्शन किया। स्पर्धा में महिला सदस्यों ने भी भाग लिया। जिस मंच पर महिला साधक प्रदर्शन कर रही थी उस पर मंच पर भगवान बजरंगबली की मूर्ति भी विराजित थी। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहे हैं। कांग्रेस ने वायरल हो रहे वीडियो को देखकर बजरंगबली के सामने इस तरह महिलाओं के प्रदर्शन को अशोभनीय बताया ।जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट औय प्रदेश कांग्रेस महामंत्री पारस सकलेचा द्वारा जारी बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं एवं महापौर द्वारा आराध्य श्री बजरंगबली जी की मूर्ति के सम्मुख सनातन धर्म एवं संस्कृति का मजाक उड़ाया गया है।
कांग्रेस नेता मयंक जाट और पारस सकलेचा ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे धानमंडी में हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद सभी बरबड़ हनुमान मंदिर के सामने स्थित विधायक सभागृह पहुचेंगे और उसे गंगाजल से पवित्र किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।
भाजपा नेता पहुंचे थाने
इस मामले को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट जारी की गई। इन पोस्टों में कुछ कमेंट लिखें जिसको लेकर आयोजन समिति के संरक्षक महापौर प्रह्लाद पटेल सहित भाजपा के कुछ नेता भड़क गए । महापौर प्रह्लाद पटेल सहित भाजपा ओर भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी होटल रुद्र पैलेस पर एकत्रित हुए। यहां से भाजपा पदाधिकारी देर रात को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पहुचे। जहाँ भाजपा नेताओ ने सोशल मीडिया पर महिला शरीर साशक पर कमेंट्स करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर करीब ढाई घण्टे तक हंगामा किया। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने टी आई के कक्ष में घुसकर जमकर नारेबाजी। भाजपा नेताओ की मांग थी कि तत्काल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरप्तार किया जाए। गिरफ्तारी नही होने पर सभी लोग थाना परिसर में ही जमीन पर बैठ गए। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। वहां मौजूद भाजपा नेता ने थाने के मुख्य द्वार का चेनल गेट बंद कर ताला लगा दिया जिसे वहाँ मौजूद पुलिस सीएसपी हेमन्त चौहान सहित पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से उन्हें वहां से हटाकर चेनल गेट को खोला। यह हंगामा रात को करीब डेढ़ बजे तक चलता रहा। पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब भाजपा नेता थाने से रवाना हुए।