शिवपुरी,27मार्च2023। पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से रविवार शाम लेकर यूपी पुलिस की टीम रवाना हुई थी. जिसके बाद कुछ जगहों पर उसके काफिले को रोका गया. ऐसा ही सुबह करीब सात बजे से आसपास हुआ. मध्य प्रदेश स्थित शिवपुरी पहुंचने से पहले काफिले को रोका गया था. अतीक अहमद का वॉशरूम जाने की वजह से काफिले को रोका गया.
अतीक अहमद का काफिला सोमवार की सुबह करीब सात बजे शिवपुरी से 30 किमी पहले था. लेकिन तब माफिया को वॉशरुम जाने था, इस वजह से काफिला रोका गया. यहां बीच सड़क पर काफिला रोका गया और उसके बाद माफिया गाड़ी से निकला. हालांकि पूरे काफिले के साथ सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. हालांकि इस वक्त माफिया का बेखौफ अंदाज देखने को मिला. जब मीडिया ने सवाल किया कि क्या आपको डर लग रहा है तो अतीक अहमद ने कहा, “काहे का डर…”
जब गाड़ी को रोका गया तो मीडिया को दूर रखा गया. किसी को माफिया के पास नहीं आने दिया गया. लेकिन अतीक अहमद ने दूर से ही मीडिया के तीखे सवाल पर बेखौफ पलटवार किया. इसके बाद यूपी पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक अहमद को लेकर रवाना हो गई।