रतलाम,25मार्च(खबरबाबा.काम)। शनिवार रात को आईपीएस अधिकारियों की जंबो तबादला सूची जारी की गई। 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को रतलाम एसपी बनाया गया है। रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी का स्थानांतरण कर उन्हें सागर एसपी बनाया गया है। मनोज कुमार सिंह को रतलाम डीआईजी पदस्थ किया गया है।
आईपीएस सिद्धार्थ बहुगुणा 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी है।2005 में आईआईटी दिल्ली से बीटेक करने के बाद श्री बहुगुणा ने बहुराष्ट्रीय कंपनी प्राइस वाटर हाउस कूपर्स (PWC) में जॉब किया।इसके पहले उनकी स्कूलिंग देहरादून और दिल्ली में हुई थी। कुछ समय नौकरी के पश्चात उन्होंने यूपीएससी का एग्जाम दिया जाए और सेल्फ प्रिपरेशन से तीसरे अटेम्प्ट में 231वीं रैंक के साथ यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली। सिद्धार्थ बहुगुणा के पिता भी सिविल सेवा के अधिकारी रहे है।वे इंडियन फारेस्ट सर्विस के अधिकारी के रूप में त्रिपुरा में तैनात थे।
देखें पूरी सूची