News by – SOURABH KOTHARI
रतलाम,14मार्च(खबरबाबा.काम)। रतलाम में वाहन चलाते समय अब विशेष सावधानी रखें। इंदौर की तरह ही रतलाम में भी कैमरे से निगरानी रखते हुए नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के घर चालान भेजा जाएगा। रफ और तेज ड्राइविंग करने वाले चालकों पर भी पुलिस की विशेष निगाह रहेगी।
यातायात नियमों का पालन कराने और व्यवस्था में सुधार के लिए एसपी अभिषेक तिवारी के निर्देश पर अब रतलाम पुलिस भी कैमरे से वाहन चालकों पर निगाह रखेगी और घर चालान भिजवाएगी। इसके लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम पर पुलिसकर्मी शहर के प्रमुख स्थानों, क्षेत्रों और चौराहों पर नजर रखेंगे। एसपी अभिषेक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चालान बनाकर घर भेजे जाएंगे। तेज और टाइपिंग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। एसपी तिवारी ने बताया कि यदि कैमरे में कोई व्यक्ति वाहन चलाते हुए मोबाइल देखते या बातें करते पाया गया तो उसके खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सड़क पर गलत पार्किंग करने वालों पर भी चालन बनाया जाएगा। एसपी श्री तिवारी ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति यातायात नियम तोड़ते हुए या रश ड्राइविंग करते हुए निकला है तो आम नागरिक भी पुलिस को सूचना दे सकते हैं ।जिसके आधार पर उक्त क्षेत्र का सीसीटीवी फुटेज देखकर वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नाबालिग वाहन चलाते दिखे तो वाहन स्वामी पर होगी कार्रवाई
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि यदि नाबालिक नियम विरुद्ध वाहन चलाते हुए दिखे तो वाहन स्वामी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।