रतलाम,18मार्च(खबरबाबा.काम)। एक साल के बच्चे की इलाज दौरान मौत होने के मामले में पुलिस ने राजस्थान के एक व्यक्ति के खिलाफ अपराध कायम किया है। पुलिस के मुताबिक एक साल के बालक कालु की 26 दिसंबर को इलाज के बाद मौत हो गई थी।
आरोप है कि राजस्थान के पाटन रहवासी कम्प्यूनिटी हेल्थ वर्कर को इंजेक्शन लगाने एवं एलोपैथिक पद्धति से इलाज करने की पात्रता नहीं होने पर भी उसने शिशु का इलाज किया जिससे शिशु की मौत हो गई। शिवगढ़ पुलिस ने कथित के खिलाफ 304 भादवि सहित मध्यप्रदेश राज्य आर्यविज्ञान परिषद् एक्ट में अपराध कायम किया है।
किश्तों के रुपयों में गबन
रतलाम। किश्ते इकट्ठा कर ग्राहकों के रुपयों में गबन का मामला भी सामने आया है।हाट की चौकी रहवासी नितीष बोरीवाल ने गबन के मामले में स्टेशनरोड थाने में अपराध कायम करवाया है।
पुलिस के मुताबिक फरियादी नितीष बोरीवाल ने इस मामले में डोंगरेनगर रहवासी प्रभातसिंह नामक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप है कि चोला मंडलम इंन्वेंसटमेंट एंड फायनेंस कंपनी के नाम से कथित युवक व्यक्ति ने ग्राहकों से किश्तें इकट्ठा कर रुपए में गबन कर दिया। अभी पता नहीं चल पाया कि गबन कितनी राशि का हुआ है। बहरहाल, पुलिस थाना स्टेशनरोड ने 406 भादवि में अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है। जांच के बाद ही गबन की राशि का मामला सामने आएगा।