रतलाम,18मार्च(खबरबाबा.काम)। लोन कराने के नाम पर दस्तावेज लेकर उसमें फर्जी तरीके से दूसरे के फोटो लगाकर धोखाधड़ी से लोन लेने का मामला सामने आया है। रतलाम के एक व्यक्ति ने दूसरे के दस्तावेजों पर युवती और एक युवक के फोटो लगाकर ना केवल बैंक में खाता खुलवाया बल्कि दस्तावेजों के आधार पर इंदौर की फायनेंस कंपनी से लोन भी ले लिया। अस्सी फीट कर्मचारी कॉलोनी के एक व्यक्ति के अलावा एक युवती और एक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी के दो अलग-अलग अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
धोखाधड़ी का यह मामला औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के पास पहुंचा है। एक मामले में पुलिस ने महेन्द्र पिता फकीरचंद परमार निवासी हनुमान रूण्डी के आवेदन पर से 80 फीट कर्मचारी कॉलोनी के हेमंत बागड़ी के अलावा एक अन्य शैलेष नामक युवक के खिलाफ अपराध कायम किया है। पुलिस के मुताबिक हनुुमान रूण्डी के महेन्द्र परमार ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर आवेदन थाने में दिया था। इस आवेदन की जांच पर पुलिस ने पाया कि हेमंत ने उसके परिचिति शैलेष के साथ मिलकर आवेदक महेन्द्र परमार को लोन कराने के नाम पर पहचान के सारे दस्तावेज ले लिए। आवेदक को पता भी नहीं चल पाया और दोनों ने मिलकर उक्त दस्तावेजों के आधार पर इंडियन ओव्हरसिस बैंक रतलाम में आवेदक के नाम से फर्जी तरीके से खाता खुलवा लिया।
आरोप है कि इन दोनों ने मिलकर बैंक में खाता खोलने के फार्म और बैंक के अन्य दस्तावेजों में महेन्द्र परमार की जगह पर शैलेष नामक युवक का फोटो लगाकर फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से बैंक में खाता खुलवाया। इतना ही नहीं उसके दस्तावेजों के आधार पर हीरो फायनेंस कंपनी इंदौर से लोन भी ले लिया। आवेदक को अपने दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी किए जाने का पता चलने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आवेदन जांच पर से हेमंत के अलावा शैलेष नामक युवक के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
इसी तरह की धोखाधड़ी का एक अन्य आवेदन आशाराम बापूनगर रहवासी प्रशांत कुमार सक्सेना ने भी दिया। जिसकी जांच में पुलिस ने पाया कि हेमंत नामक व्यक्ति ने आवेदक की पत्नी शालिनी सक्सेना के दस्तावेजों में दूसरा का फोटो लगाकर बैंक में फर्जी तरीके से खाता खुलवाकर धोखाधड़ी की। पुलिस ने जांच में आवेदक की जांच पर से पाया कि हेमंत नामक व्यक्ति ने ही गौशाला रोड पर रहने वाली उसकी परिचित युवती के साथ मिलकर आवेदक की पत्नी के दस्तावेजों के आधार पर फर्जी तरीके से आवेदक की पत्नी के स्थान पर कथित युवती का फोटो लगाकर बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा रतलाम में शालिनी सक्सेना के नाम से खाता खुलवाकर धोखाधड़ी की। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने सक्सेना के इस आवेदन की जांच पर से हेमंत सहित प्रतिभा नामक युवती के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला धारा 420, 467, 468, 120 बी भादवि में दर्ज कर लिया है।