रतलाम,17मार्च(खबरबाबा.काम)। बदमाशों ने दो मोबाइल दुकानों को अपना निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश दो दुकानों से हजारों रुपए कीमत के मोबाइल चोरी कर ले गए।कॉलेज रोड की मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात हो गई। चोर वहां से आधा दर्जन मोबाइल चुरा ले गए। नामली में भी चोरों ने एक मोबाइल दुकान पर हाथसाफ किया है।
चारभुजा गली सूरजपोल रहवासी राकेश व्यास की कॉलेज रोड पर मोबाइल की दुकान है। राकेश व्यास ने माणकचौक थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 मार्च की देररात 2 बजे से 2.30 बजे के दरम्यान बदमाश चोरी की नीयत से दुकान में घुसे और वहां से आधा दर्जन मोबाइल चुरा ले गए। व्यास ने पुलिस को बताया कि महज आधे घंटे के अंतराल में बदमाश दुकान से महंगे-महंगे एन्ड्रोयड मोबाइल चुरा ले गए।
मोबाइल चोरी की एक अन्य वारदात जिले के नामली थाना क्षेत्र में भी हुई है। मोबाइल चोरों ने नामली की सब्जी मंडी स्थित एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाया। बंजारा कॉलोनी नामली रहवासी दीपक देवड़ा की सब्जी मंडी में मोबाइल दुकान है। फरियादी ने नामली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15-16 मार्च के दरम्यान अज्ञात बदमाश दुकान की शटर उचकाकर दुकान में घुसे और वहां से पांच मोबाइल फोन चुरा ले गए। चोरी गए मोबाइल वीवो और ओपो कंपनी के बताए जा रहे है।