रतलाम,15मार्च(खबरबाबा.काम)। माहेश्वरी समाज रतलाम के चुनाव में शेलेन्द्र डागा पुनःनिर्विरोध अध्यक्ष बने। उपाध्यक्ष डॉ बी.एल. तापड़िया व सचिव नरेंद्र बाहेती मनोनीत हुए।
माहेश्वरी समाज रतलाम के द्वितीय चरण चुनाव हेतु चुनाव समिति सदस्य गोपाल काकानी,मुकेश मालपानी, राजेश डारिया की उपस्थिति और पर्यवेक्षक मांगीलाल अजमेरा और प्रेम मालपानी के निर्देशानुसार बैठक रखी गई ।माहेश्वरी समाज के संरक्षक माधव काकानी ने सभी 51 सदस्यो की जीत पर बधाई देते हुए सर्वानुमति का निवेदन किया और पुनःसमाज अध्यक्ष शैलेंद्र डागा को अध्यक्ष चुने जाने का अनुरोध किया।
उपस्थित सभी सदस्यो ने सर्वानुमति से समर्थन किया
तत्पश्चात अध्यक्ष शेलेन्द्र डागा ने उपाध्यक्ष डॉक्टर बी.एल.तापड़िया,सचिव नरेंद्र बाहेती ,सहसचिव राजेश हीरालाल चौखड़ा ,कोषाध्यक्ष घनश्याम लोहिया,संगठन मंत्री द्वारकादास भंसाली ,प्रचार मंत्री अनुरूप सोमानी का नाम प्रस्ताव रखा। जिसे उपस्थित सभी सदस्यो ने सर्वानुमति से समर्थन किया।
तत्पश्चात सभी उपस्थित सदस्यो ने पदाधिकारियो को कार्यसमिति व विशेष आमन्त्रित सदस्यो को चुनने के लिए अधिकृत किया।कार्य समिति में डॉ. सतीश लड्ढा, एल. एन. धूत,कैलाश मालपानी,रतन धूत,मनीष मालपानी, चंद्रप्रकाश सारडा,श्याम झवँर,मोहन लाल तोषनीवाल,रमेश डारिया, राजेश दरक,गोपाल घनश्याम राठी, बाबूलाल राठी,द्वारकाधीश धूत,संतोष काबरा, मुकेश गिलड़ा को लिया गया।
चुनाव समिति के मुकेश मालपानी ,राजेश डारिया, विष्णुगोपाल झवर और गोपाल काकानी ने सभी सदस्यो को निर्विरोध निर्वाचन करवाने मे सहयोग हेतु आभार प्रकट किया।