
रतलाम, 16मार्च(खबरबाबा.काम)। देररात को बेकाबू ट्रक ने बिजली लाइन को तोड़ते हुए आसपास खड़े वाहनों को भी नुकसान कर दिया। पुलिस ने वाहन को थाने पर खड़ा करवा लिया है।
घटना देररात डेढ़ बजे के लगभग की है। गौशलारोड से बाजना बसस्टेंड की ओर जाने वाली खान बावड़ी सडक़ पर रात को ट्रक चालक ने वाहन क्षेत्र की बिजली लाइन को नुकसान पहुंचाया।
बताते है कि ट्रक चालक बिजली लाइन को तोडऩे के बावजूद दौ सो मीटर तक खींच ले गया। वहीं घरों के बाहर खड़े दुपहिया वाहनों को भी टक्कर मारता हुआ निकल गया जिससे दुपहिया वाहनों को भी नुकसान हुआ है। बताते है कि बिजली लाइन क्षतिग्रस्त होते ही क्षेत्र में लाइटें भी गुल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और ट्रक को पकडक़र थाने पर खड़ा करवाया। बिजली लाइन के क्षतिग्रस्त होने के क्षेत्र के रहवासियों के मीटर भी उखड़ गए।