रतलाम,25अप्रैल(खबरबाबा.काम)। मंगलवार सुबह चांदनी चौक क्षेत्र में एक कार में अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार कार सारंगी निवासी अशोक पाटीदार की बताई जा रही है। श्री पाटीदार के अनुसार वह अपनी नानी को उपचार के लिए रतलाम लेकर आए थे। चांदनी चौक क्षेत्र में अचानक कार के इंजन में से धुआं निकलने लगा। उन्होंने तत्काल गाड़ी रोककर नानी को बाहर निकाला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पानी से आग बुझाई। तत्काल फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई थी। फायर ब्रिगेड ने आग को पूरी तरह बुझाया। सूचना मिलने पर माणक चौक थाने से पुलिस जवान भी मौके पर पहुंच गए थे।