रतलाम,20अप्रैल(खबरबाबा.काम)। नगर निगम के सामने स्थित गांधी उद्यान में बीती रात हुई पेड़ों की कटाई के मामले में कांग्रेस ने आज विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया।
बुधवार देर रात तक नगर निगम के सामने स्थित गांधी उद्यान के हरे भरे पेड़ो की कटाई करवा कर बगीचे को पूरी तरह से उजाड़ दिया गया। रात को ही कांग्रेस एवं समाज सेवी संस्था ने मौके पर पहुंच कर विरोध दर्ज कराया था । गुरुवार सुबह कांग्रेस फिर इसी मुद्दे पर आंदोलित हो गई । कांग्रेस नेताओ ने गांधी उद्यान के सामने जमकर नारेबाजी की । कांग्रेस के प्रदर्शन के कारण इस क्षेत्र में जाम की स्थिति बन गई ।
कांग्रेस ने प्रदर्शन के दौरान जिम्मेदारो का पुतला फूंकते हुए पेड़ कटाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधा।
ये रहे मौजूद
कांग्रेस के प्रदर्शन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया , युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मंयक जाट, राजीव रावत , यास्मीन शेरानी, सहित ब्लाक अध्यक्ष और कांग्रेस पार्षद उपस्थित रहे । बाद में मौके पर पहुंचे तहसीलदार को ज्ञापन भी सौपा गया।