रतलाम,26अप्रैल(खबरबाबा.काम)। श्री दिगंबर जैन धर्म स्थल शीतल तीर्थ धामनोद बांसवाड़ा रोड रतलाम पर भगवान आदिनाथ जिनबिंम्ब एवं 72 जिनालय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा तथा महामस्ताभिषेक महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।
उक्त आयोजन को लेकर तीर्थ अधिष्ठात्री डॉ सविता जैन ने बताया कि आगामी 22 से 26 फरवरी 2024 को आचार्य 108 श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के सानिध्य में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव तथा विभिन्न आयोजन संपन्न होंगे। उक्त आयोजन को लेकर समिति का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष कमल डोल्या चेन्नई, कार्यअध्यक्ष सुरेश सिंघवी बांसवाड़ा, स्वागत अध्यक्ष नरेंद्र रारा गुवाहाटी सागवाड़ा, महामंत्री डॉ अनुपम जैन इंदौर, गौरव अध्यक्ष दिनेश खोड़तिया, कलश आवंटन अध्यक्ष हंसमुख गांधी इंदौर को सर्वअनुमति से मनोनीत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए तीर्थ अधिष्ठात्री डॉक्टर सविता जैन ने कहा कि पंचकल्याणक ऐसा यज्ञ है इसमें अनेकों लोगों की आहुति लगेगी। सजगता तथा प्रतिबद्धता से किए गए काम सफल होते हैं। अतः सभी को इसी भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करना होगा। इस दौरान नियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया।
बैठक में चेन्नई गुवाहाटी कटक इंदौर उदयपुर सागवाड़ा बांसवाड़ा ऋषभदेव कोटा लोहारिया भीमपुर भीकनगांव सनावद बड़नगर उज्जैन आदि के श्रद्धालु मौजूद थे । उक्त जानकारी तीर्थ प्रवक्ता राकेश पोरवाल ने दी।