रतलाम,30अप्रैल(खबरबाबा.काम)। शहर कांग्रेस महामंत्री फैयाज मंसूरी और समाजसेवी शबाना खान ने शनिवार को बिरयाखेड़ी वृद्ध आश्रम पहुंचकर सेवा की और वहां कार्यरत कर्मचारियों और वृद्धजनों का सम्मान किया।
शहर कांग्रेस महामंत्री श्री मंसूरी और समाजसेवी शबाना खान ने सर्वप्रथम वृद्ध आश्रम पहुंचकर मीठी सेवइयां से वहां रह रहे वृद्धजनों का मुंह मीठा किया। उन्होंने स्वयं सभी को मीठी सेवइयां पड़ोसी। इसके बाद श्री मंसूरी ने वहां रह रहे सभी वृद्धजनों एवं कार्यरत कर्मचारियों का हार फुल पहनाकर सम्मान भी किया। श्री मंसूरी ने इस अवसर पर सभी वृद्धजनों से कहा कि आप मुझे अपना बेटा ही समझे। मैं हर समय आपके साथ हूं।