रतलाम,25अप्रैल(खबरबाबा.काम)। शहर में पिछले दिनों हुई चोरी की वारदातों को सुलझाने और वारदातों पर नियंत्रण के लिए लेकर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सभी थाना प्रभारियों को विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं।
एसपी ने चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेकर सुलझाने के लिए कहा है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि वारदातों पर नियंत्रण के लिए रात्रि गश्त के पैटर्न में बदलाव भी किया जाएगा। फिक्स पॉइंट की संख्या में वृद्धि की जाएगी।
वारदातो को लेकर एसपी ने कहा कि पिछले दिनों हुई चोरी की वारदातों में सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिनके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस उन लोगों को भी देख रही है जो चोरी के आरोप में जेल में बंद थे और पिछले दिनों रिहा हुए हैं।
एसपी श्री बहुगुणा ने कहा कि शहर में हुई चोरी की वारदातों को ट्रेस करने के लिए 15 से 20 लोगों की एक टीम भी बनाई गई है।अगले कुछ दिनों में इसके परिणाम सामने आएंगे।