नीमच, 20अप्रैल(खबरबाबा.काम)।नीमच पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त लोगों खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की गई है। रतलाम रेंज डीआईजी मनोज सिंह एवं नीमच एसपी अमित तोलानी के निर्देश पर ऐसे अपराधों में लिप्त चार लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उन्हें केंद्रीय जेल इंदौर में निरुद्ध किया गया है।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री में संलिप्त अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश प्राप्त हुए थे।इसी तारतम्य में नीमच पुलिस द्वारा चार आरोपियों क्रमशः मुमताज हुसैन पिता अब्दुल हमीद 41 वर्ष निवासी नीमच, हुसैन पिता नाहर खाँ मंसुरी उम्र 35 वर्ष निवासी जीरन, रईस मोहम्मद पिता अल्लानुर पिंजारा उम्र 45 वर्ष निवासी कुकडेश्वर और गोपाल पिता बद्रीलाल उम्र 27 वर्ष निवासी जावद जो पिछले कई वर्षों से अवैध गतिविधियों में शामिल थे और इनके द्वारा जिले में प्रतिबंधित मादक पदार्थों का भंडारण विक्रय एवं वितरण किया जा रहा था को चिन्हित कर अब तक की सबसे कठोरतम कार्रवाई की गई है।
उक्त चारों आरोपियों के विरुद्ध पिट एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अवैध व्यपार निवारण अधिनियम 1988 ) के तहत प्रतिवेदन पर केंद्रीय जेल इंदौर में 6 माह तक के लिये निवारक निरुद्ध किया गया है। PIT (THE PREVENTION OF ILLICIT TRAFFIC IN NARCOTIC DRUGS AND PSYCHOTROPIC SUBSTANCES ACT, 1988) के तहत मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त आरोपियों के मादक पदार्थों की तस्करी में संलग्न रहने के कारण तथा भविष्य में भी मादक पदार्थों तस्करी की गतिविधियों में सक्रिय रहने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाती है। पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत01 वर्ष तक जेल निरूद्ध की कार्यवाही की जा सकती है।
नीमच एसपी अमित तोलानी के अनुसार जिले में एसे सभी आरोपी जो मादक पदार्थ की बिक्री में संलिप्त है उन सभी पर सतत् निगाह रखी जा रही है। दोषी पाये जाने पर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।