रतलाम,22अप्रैल(खबरबाबा.काम)। औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत अष्टविनायक रेसिडेंसी(राजबाग) में चोरों ने सुने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश ताला चटकाकर घर के अंदर से नगदी व जेवर चोरी कर ले गए। सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हो गए है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कैमरे से फूटेज लेकर कार्रवाई शुरू की है।
चोरी की वारदात कॉलोनी के मकान नंबर 139 सी में हुई। मकान मालिक पुरुषोत्तम मालपानी ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं। ऊपरी मंज़िल पर किराएदार रहते है। वारदात वाली रात श्री मालपानी बांगरोद में दोस्त के यहां गए थे। शनिवार सुबह में किराएदार ने ताला टूटा देखा,तब फोन और सूचना देकर उन्हें बुलवाया।
चोर आलमारी का ताला चटकाकर उसमें रखे लगभग 14 हजार रुपए तथा 20 से 25 हजार रुपए कीमत के जेवर निकाल ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की।