रतलाम,23अप्रैल(खबरबाबा.काम)। रविवार सुबह रतलाम से इंदौर के लिए निकली डेमू ट्रेन के जनरेटर कार में प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन पर आग लग गई। हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित नीचे उतर गए हैं। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना 7:00 बजे के लगभग की है। सूचना मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ट्रेन में सवार यात्री नीचे उतरकर प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन से पैदल ही 6 किलोमीटर दूर फोरलेन स्थित रत्नागिरी पहुंच रहे हैं। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।