रतलाम,29अप्रैल(खबरबाबा.काम)। रतलाम में आधी रात को शादी में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब दो बारात निकलने के दौरान विवाद हो गया और बाराती आपस में भिड़ गए। बाराती एक- दूसरे को लट्ठ और पत्थर से मारने लगे। इस पत्थरबाजी में आधा दर्जन बाराती भी घायल हो गए ,जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भी ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 12 बजे औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत डोसीगांव स्थित पीएम आवास योजना मल्टी क्षेत्र में रहने वाले दो परिवारों के घर शादी थी । दोनो परिवारों के यहां बारात आनी थी । रात को दोनो बारात अलग अलग नाचते हुए निकली । बारात में डीजे भी बज रहा था । बारात दोनो के घर पहुंचने वाली ही थी कि बारात पहले आने की बात और डीजे बजाने की बात पर विवाद हो गया । पीछे आ रही बारात के बरातियों ने दूसरी बारात पर लठ्ठ और बेल्ट से हमला कर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में परिवार के वर एवं वधु पक्ष के लोग घायल हुए हैं । घायलो में दूल्हे और दुल्हन के पिता भी घायल हुए हैं ।
वर पक्ष के दिनेश ने बताया मेरे मामा के लड़के की शादी है , हम बारात महिदपुर रोड से लेकर आए हैं । पीछे आ रही बारात ने पत्थर और लठ्ठ से हमला कर दिया ।
वहीं दुल्हन की मामी कौशल्या ने बताया पत्थर और लठ्ठ से मारपीट की गई हैं हमारे परिवार के 4 – 5 लोग घायल हुए हैं ।
सूचना मिलने पर ओद्योगिक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी । रात को जिला अस्पताल में जख्मी हुए कुछ लोगों का उपचार भी कराया गया।