रतलाम,14मई(खबरबाबा.काम)। सैलाना में फिरौती का एक ओर मामला सामने आया है। व्यापारी को फोन लगाकर दो लाख रुपए की मांग कर धमकाया गया है।
दो लाख रुपए नहीं देने पर राजेन्द्र चंडालिया (66) निवासी शीतला माता गली को फोन पर धमकी मिलने के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि सैलाना में ही बसस्टेंड पर उनकी दुकान है।
आरोप है कि उनके मोबाइल पर फोन कर अवैध रूप से दो लाख रुपए मांगे, मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में सकरावदा, सैलाना और रतलाम के दिनेश उर्फ गजनी गुर्जर, लखन और भेरु नामक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पिछले दिनों भी सैलाना में इसी तरह का एक मामला बद्रीलाल पाटीदार निवासी बोदिना ने दर्ज कराया था। फरियादी बद्रीलाल ने आरोपियों के खिलाफ फोन लगाकर अवैध रूप से दो लाख रुपए मांगने तथा धमकी देने का नामजद अपराध दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों अपराध की जांच शुरू कर दी है।