रतलाम,6मई(खबरबाबा.काम)। शुक्रवार सुबह दो बत्ती क्षैत्र में बुजुर्ग से हुई मारपीट के मामले में शनिवार को घायल बुजुर्ग के परिजनों और समाजजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञातव्य है कि शुक्रवार सुबह नागर वास निवासी 65 वर्षीय अनिल सकलेचा के साथ एक युवक ने दो बत्ती क्षेत्र में मारपीट की थी। बुजुर्ग द्वारा गाड़ी ठीक से चलाने की समझाइश देने पर नाराज युवक ने उनके साथ मारपीट करने के साथ ही नुकीली वस्तु से हमला भी किया था, जिससे वह लहूलुहान भी हो गए थे। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। घटना में घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस मामले में स्टेशन रोड थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था।
आक्रोशित समाजजन पहुंचे एसपी ऑफिस, नारेबाजी की
बुजुर्ग के साथ मारपीट के मामले में शनिवार दोपहर को परिजन और जैन समाज के नागरिक बड़ी संख्या में एकत्रित होकर एसपी ऑफिस पहुंचे। आक्रोशित समाज जनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। यहां एएसपी सुनील पाटीदार को ज्ञापन भी सौंपा गया।
घायल बुजुर्ग की ओर से दिए गए ज्ञापन में उनकी शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं करने, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करने, पूरा उपचार किए बिना अस्पताल से राजनीतिक दबाव में रिचार्ज करने और राजनीतिक दबाव में प्रकरण को कमजोर करने के लिए दूसरे पक्ष की ओर से भी प्रकरण दर्ज करने का आरोप लगाया गया।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सख्त कार्रवाई करने, सक्षम धाराओं में प्रकरण दर्ज करने और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई।
ज्ञापन का वाचन प्रीतेश गादिया ने किया। इस अवसर पर संयुक्त जैन युवा संघ,पार्षद धर्मेद्र रांका,प्रकाश लोढ़ा, श्रेयांश सकलेचा, विक्की चाणोदिया, नमन नवलखा पीयूष बाफना, गोल्डी राका, नवदीप मूणत,रितेश करवड,अनूप मूणत,विजय भंडारी,
शिवलाल बमबोरी, कीर्ति बड़जात्या, शिवम मूणत, महेश सेठिया, संजय मूणत, अर्पिता वाघमार आदि मौजूद थे।