रतलाम,23मई(खबरबाबा.काम)।प्रदेश में अवैध कालोनियों को वैध करते हुए विकास कार्य व भवन अनुमति देने के कार्य के शुभारंभ अवसर पर जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने गरीबो के पसीने की कमाई से जेब भरने वाले कालोनाइजरों के प्रति रौद्र रूप दिखाया।
आपने अपने संबोधन में कालोनाइजर से जनप्रतिनिधि बने नेताओ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 10 से 15 सालों तक वे जिम्मेदार पद पर रहने के बावजूद कालोनियों की सुध नही ली।खुद की कालोनियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही करा पाए।इन कालोनियों के निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है,लेकिन इन जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने उन पर दया नही की।उन्होंने जब इस अनियमितता को विधानसभा में उठाया तो अपने बचाव के हथकंडे अपनाए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने जावरा की अवैध कालोनियों की अनियमितता की जांच के निर्देश दिए।आज खुशी है कि हम सब के प्रयासों का फल मिल रहा,मुख्यमंत्री ने कालोनीवासियों को वैध करते हुए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का रास्ता साफ किया।डॉ पांडेय ने अधिकारियों व प्रशासन के प्रयास की तारीफ करते हुए कहा कि अवैध से वैध कालोनी करने में प्रदेश की नगरपालिकाओ में सबसे प्रथम जावरा नगरपालिका है,जहां 10 कालोनी वैध हुई है।
कुल 44 अनाधिकृत कालोनियां चिन्हित
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री निवास से सम्पूर्ण प्रदेश में नगरीय क्षेत्र की अनाधिकृत कॉलोनियों के विकास कार्य के क्रियांवयन एव भवन निर्माण अनुमति प्रदान करने की कार्यवाही का शुभारम्भ किया गया। जिसके क्रम में जावरा नगर पालिका टॉउन हॉल में नगर पालिका परिषद् जावरा सीमा एवं निवेश क्षेत्र के अंतर्गत प्रथम चरण के सर्वेक्षण में कुल 44 अनाधिकृत कॉलोनियों को चिन्हित किया गया। जिसमें से 03 अनाधिकृत कॉलोनियाँ नगरीय सीमा क्षेत्र के बाहर स्थित होने से संबंधित ग्राम पंचायतो को आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई तथा कुल 41 अनाधिकृत कालोनियों में से वर्तमान में 10 कालोनियों का अंतिम प्रकाशन किया जाकर वैध किया गया