रतलाम,16मई(खबरबाबा.काम)। माणकचौक पुलिस ने रात को क्रिकेट का सट्टा पकड़ा। दो लोगों के खिलाफ सट्टा एक्ट में केस दर्ज किया है।
पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर अवैध गोरखधंधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत माणकचौक थाना पुलिस भी कार्रवाई में जुटी है। कल रात में थाना पुलिस को मुखबिर से पैलेसरोड पर क्रिकेट का सट्टा संचालित होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस मौके पर पहंची तो क्रिकेट का सट्टा होना पाया। पुलिस ने दीनदयालनगर रहवासी मोनिल पिता पंकज और पैलेस रोड निवासी विकास नामक युवक के खिलाफ अपराध कायम किया है।