रतलाम,13मई(खबरबाबा.काम)। बीते माह रतलाम में मोबाईल टावर कर्मचारी से लूटपाट की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार कर उनसे माल भी जप्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अब्दुल करीम निवासी रेल नगर रतलाम मोबाइल टावर जिओ कंपनी पर सिस्को मशीन लगाने का काम करता था। वारदात के दिन 16 अप्रैल को करीब 12:00 बजे दोपहर में अब्दुल मेघनगर से अपनी मोटरसाइकिल से आ रहा था। जहां लाल गुवाडी व कनेरी के बीच पुलिया पर वह पेशाब करने के लिए रुका था। वापसी के दौरान उसने देखा कि दो लोग उसकी बाइक पर रखे बैग जिसमें दो मोबाइल, दो सिस्को कंपनी की मशीन , हेलमेंट और उसकी मोटरसाइकिल चुराने का प्रयास कर रहे थे।
इस दौरान अब्दुल ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो उसमें से एक आरोपी ने अपने हाथ में पहने हुए कड़े से उसके सर पर वार किया । जिसे अब्दुल के सर से खून निकलने लगा। अब्दुल को घायल करने के बाद दोनों आरोपी उसकी मोटरसाईकल समेत सारा सामान लेकर फरार हो गए।
इसके बाद अब्दुल ने दीन दयाल नगर थाने पर पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार समेत सीएसपी हेमंत चौहान थाना प्रभारी को उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त घटना को अंजाम देने वाला आरोपी भरत पिता कन्हैयालाल भाभर 23वर्षीय निवासी सिमलापाड़ा हैं। पुलिस द्वारा आरोपी भरत पिता कन्हैयालाल को हिरासत में लेने के बाद सख्ती से पूछताछ की गई इस दौरान आरोपी ने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। वही आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने रवि पिता सुखराम सिंगार 20 वर्षीय निवासी सिमला पाड़ा और तीसरे आरोपी मनोज उर्फ मनोर पिता शोभाराम निनामा 30 वर्षीय निवासी घोड़ा खेड़ा को गिरफ्तार किया। पुलिस को आरोपी के पास से लूट का सारा माल बरामद कर लिया है।