रतलाम,14मई(खबरबाबा.काम)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय रविवार को रतलाम आए। यहां मीडिया से से चर्चा करते हुए श्री विजयवर्गीय ने सवालों के जवाब दिए।
कर्नाटक चुनाव परिणाम पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री विजयवर्गीय ने कहा कि कर्नाटक चुनाव परिणाम से निराशा है। हार के कारणों का पूरा विश्लेषण करेंगे। कर्नाटक चुनाव परिणाम के बाद मध्यप्रदेश पर इसके असर के सवाल के जवाब में श्री विजयवर्गीय ने कहा कि मध्यप्रदेश में दो तिहाई बहुमत से हम सरकार बनाएंगे। कांग्रेस भले ही मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के सपने देख रही है लेकिन जनता भाजपा के साथ है।कर्नाटक चुनाव परिणाम को लेकर उनका कहना था कि हार के कारणो को लेकर अभी कुछ कहना जल्दबाजी है। मैं खुद 8 दिन वहां रह कर आया था। हर राज्य की चुनाव की अलग रणनीति है। हर राज्य के मुद्दे अलग है। हर राज्य की नेतृत्व क्षमता अलग होती है। जनता का मूड़ भी अलग होता है। प्रदेश में कांग्रेस के 15 माह का कार्यकाल भी जनता ने देखा है। मध्यप्रदेश की जनता भाजपा के साथ है। हम दो तिहाई बहुमत से मध्यप्रदेश में सरकार बनाएंगे।
लगातार रतलाम में सक्रियता के सवाल को लेकर विजयवर्गीय का कहना था कि ऐसा नहीं है, मैं पूरे प्रदेश का दौरा कर रहा हूं ।
पूर्व गृहमंत्री से की मुलाकात
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने रतलाम आगमन पर पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी के निवास पर सौजन्य भेट की।इस अवसर पर आरडीए अध्यक्ष अशोक पोरवाल ,महेन्द्र कोठारी, प्रेम उपाध्याय, अशोक चौटाला, श्रीमती सुनीता यार्दे, मथुरालाल डामर, ललित कोठारी, दिनेश पोरवाल, राजेश जैन,झमक भरगट, शरद जोशी,सुरेश गोरेचा, मनीष शर्मा, यतेंद्र भारद्वाज, जयेश राठौर, अरूण राव,देवशंकर पांडे,बलविंदर सोढ़ी,राजेश कटारिया, राजेश पांडेय, रणजीत राठौर,गोपाल गहलोत, जितेन्द्र राव, दिनेश सोलंकी,अजीत गुगलिया,आकाश कोठारी आदि मौजूद थे।
पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा के निवास पर भी पहुंचे
रविवार को रतलाम आए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा के निवास स्थान पावर हाउस रोड पर भी पहुंचे। यहां श्री विजयवर्गीय का भव्य स्वागत किया गया। पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा द्वारा पुष्पमाला पहनाई गई तथा माहेश्वरी समाज, भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासियों ने मोतियों की माला से स्वागत किया।
इसमें पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, सनातन सोशल ग्रुप के मुन्नालाल शर्मा कुशाभाऊ ठाकरे मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, पवन सोमानी, गोपाल काकानी, अर्चित डागा, श्रेय काकानी, कैलाश मालपानी ,विशाल जायसवाल, पप्पू माहेश्वरी, पंकज गगरानी, द्वारका धुत, नरेंद्र बाहेती, राजेश चौखड़ा, भूपेंद्र चिंचानी, रवि पवार, हरिशंकर शर्मा, सोनू चौहान, सुनील मुंजाल, महेंद्र चौहान, राहुल मुंजाल, प्रकाश राठौड़, रितेश परवाल, मनीष खंडेलवाल, राजेश चौखड़ा,बलवीर सिंह सोढ़ी , विदित्य परवाल आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
खेल प्रकोष्ठ ने किया स्वागत
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के रतलाम आगमन पर भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ द्वारा केशव स्पोर्ट्स सैलाना बस स्टैंड पर स्वागत किया गया।
रतलाम विकास प्राधिकरण अध्यक्ष अशोक पोरवाल, महेंद कोठारी, अशोक चौटाला, भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक यतेंद्र भारद्वाज, सौरभ शर्मा, मनीष शर्मा, पार्षद बलराम भट्ट,अशोक जोनवाल , पूर्व पार्षद देवशंकर पांडे,अरुण राव,योगेश केथवश,अभिषेक पटेल, नवदीप शर्मा, यशवंत पथरोड़, अनिल, तपन शर्मा, आदि उपस्थित रहे।