
रतलाम,13मई(खबरबाबा.काम)। जमीन की नपती की बात को लेकर पटवारी से विवाद करने पर दो युवकों के खिलाफ अपराध कायम हुआ है।
मयूर सूर्यवंशी निवासी धरोला आलोट हाल मुकाम महलवाड़ा रतलाम ने आलोट पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव हिंगड़ी में सर्वे नंबर 342/2 पर कल शाम दो युवकों ने विवाद किया। फरियादी के मुताबिक जमीन की नपती की बात को लेकर हिंगड़ी नई आबादी के पीरूसिंह और कमलसिह नामक युवकों ने विवाद में गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
उधर, दीनदयालनगर पुलिस ने मांगीलाल सिंघाड़, दंतोड़ा की रिपोर्ट पर मारपीट का अपराध कायम किया है। फरियादी के साथ रोशन नामक युवक ने बिना कारण गालियां देकर मारपीट की। जान से मारने की धमकी भी दी।