रतलाम,27मई(खबरबाबा.काम)। शनिवार को एसपी कार्यालय में डीआईजी मनोज सिंह और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने एक साथ बैठकर आमजन की समस्याएं सुनी और अधीनस्थ अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान जिले के कई थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 10 मई से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का दूसरा चरण प्रारंभ किया गया है। इसी के तहत आज डीआईजी मनोज सिंह और पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा द्वार आज सीएम हेल्पलाईन एवं आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय रतलाम में किया गया।
शिविर में डीआईजी श्री सिंह एवं एसपी श्री बहुगुणा द्वारा आवेदको की शिकायतों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना। जिसमें से कुछ शिकायतों का त्वरित निराकरण पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में किया गया तथा कुछ शिकायतों पर कार्यवाही कर त्वरित निराकरण करने हेतु सम्बंधित राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयें। उक्त शिविर में रतलाम जिले के अलग अलग अनुभाग से शिकायतकर्ता शामिल हुए । शिविर में कुल 80 शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया।
जनसेवा अभियान के अंतर्गत जिले में सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा प्रतिदिन शिकायतकताओं के आवेदन पत्रों और सीएम हेल्पलाइन का निराकरण किया जावेगा। जिसमें राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन सीएम हेल्पलाईन से संबंधित शिकायतों की स्वयं समीक्षा करते हुए शिकायतकर्ता से विनम्रता पूर्वक चर्चा कर एवं उनकी जो भी शिकायत है पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित संतुष्टीप्रद निकाल करते हुये शिकायतकर्ता को की गई कार्यवाही से अवगत कराए।
शिविर के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक रतलाम रेंज मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, उप पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार गुप्ता, नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान, एवम अन्य राजपत्रित अधिकारी, थाना,चौकी प्रभारी उपस्थित रहें।