रतलाम,7मई(खबरबाबा.काम)। ससुराल में तीन महिलाएं सताई गई। पांच तौला सोने की रकम और एक कार मायके से लाने के लिए एक महिला को ना केवल सताया, उसे घर से भी निकाल दिया। एक अन्य महिला को भी ससुराल वालों ने परेशान कर उसे धमकी भी दी। इंदौर के युवक सहित चार अन्य के खिलाफ भी दहेज के लिए सताए जाने का मामला थाने में दर्ज हुआ है।
पिपलौदा पुलिस ने महिला को परेशान के मामले में चार लोगों के खिलाफ अपराध कायम किया है। पुलिस के मुताबिक फरियादिया ने नीमच जिले के धामनिया रहवासी युवक सहित तीन अन्य के खिलाफ अपराध कायम करवाया है। पीडि़ता का आरोप है कि शादी के बाद से ही पांच तौला सोने की रकम और एक कार मायके से लाने के लिए मांग की जाती रही। इसी के चलते उसे मानसिक रूप से परेशान कर घर से निकाल दिया। पिपलौदा पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ भादवि की धारा सहित दहेज प्रतिषेध अधिनियम में अपराध कायम किया कर मामले को जांच में लिया।
इसके अलावा बड़ावदा पुलिस ने दहेज के लिए सताए जाने के मामले में युवक सहित उसके माता-पिता के खिलाफ अपराध कायम किया है। पुलिस के मुताबिक दहेज की मांग को लेकर परेशान महिला ने पति सहित सास-ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे उसे दहेज के लिए परेशान करते है। उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है। वहीं ताल थाने में इंदौर जिले के सिनावदिया के युवक सहित चार अन्य के खिलाफ शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करने पर केस दर्ज हुआ
गांधीनगर में युवक के साथ लात-घूसों से मारपीट
गांधीनगर चौराहे पर रंजिश के चलते युवक को लात-घूसों से पीट दिया। उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने अभिषेक निवासी सेंट दीपस्कूल के पास गांधीनगर की रिपोर्ट पर दो युवकों के खिलाफ मारपीट कर धमकी देने का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश को लेकर जवाहरनगर और गांधीनगर के युवकों ने गांधीनगर चौराहे पर मंदिर के पास फरियादी को गालियां देकर लातघूसों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा गोपाल चन्द्रावत, रामरहीमनगर के साथ भी मारपीट हुई। फरियादी ने दीनदयालनगर थाने में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात में मोहल्ले के दो युवकों ने घर के सामने गालियां देकर उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।