रतलाम,24मई(खबरबाबा.काम)। मनरेगा में मनमर्जी से सड़को की स्वीकृति और अधिकारियों पर मनमाने रवैये के आरोप लगाते हुए जिला पंचायत के कई सदस्यों ने आज जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक का बहिष्कार कर दिया और जिला पंचायत के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गए।
जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक बुधवार को अध्यक्ष लालाबाई की अध्यक्षता में शुरू हुई। कुछ ही समय बाद बैठक का बहिष्कार कर सदन से निकले उपाध्यक्ष सहित जयस, कांग्रेस ,निर्दलीय सदस्य सहित दो जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने जिला पंचायत के गेट पर ही नारेबाजी करते हुए धरना शुरू कर दिया। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश पटेल भी मौके पर पहुंचे और धरने में शामिल हुए।
जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ ने बताया कि कई महिनो बाद बैठक हुई ।विभागो की समीक्षा के दौरान अधिकांश विभागो के अधिकारियों की बजाय कर्मचारी बैठक में उपस्थित हुए । अधिकारियों की मनमानी के कारण मनरेगा की 40 से अधिक सड़के अपनी मर्जी से स्वीकृत कर दी गई।
जिला पंचायत सदस्य राजेश भरावा ने कहा कि मनमानी का ये आलम है कि स्थाई समिति की बैठके नहीं हो रही है और निर्णय अधिकारी ले रहे है। वनविभाग द्वारा अधिकारी की बजाय वनरक्षक को बैठक में भेजा रहा है। स्थाई समिति के अध्यक्षो को उनके विभागीय सचिव की जानकारी तक नही दी जा रही है।
सदस्य महेन्द्र सिंह रिंगनोद ने कहा कि हमे सड़क पर उतरने से लेकर भोपाल तक जाना पड़ेगा तो जाएगें तो भी हम जाएगें लेकिन मनामनी नही चलने देगें।
धरने में ये रहे मौजूद
जिला पंचायत के उपाध्यक्ष केशुराम निनामा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं सदस्य डीपी धाकड़, राजेश भरावा , महेन्द्रसिंह रिंगनोद , चंपा चंदू मईडा, पिपलोदा जनपद पंचायत अध्यक्ष योगेन्द्रसिंह सौलंकी, बाजना जनपद पंचायत अध्यक्ष कैलाश मुनिया , राजेश पुरोहित सहित अन्य नेता मौजूद थे। समाचार लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन जारी था। सूचना मिलने पर स्टेशन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।