रतलाम,12मई(खबरबाबा.काम)। स्वर्गीय श्री नारायण पहलवान जी की सुपुत्री कुमारी स्वर्गीय निष्ठा जाट की स्मृति में जवाहर व्यामशाला एवं अंबर परिवार द्वारा जवाहर व्यायाम शाला परिसर में गुरुवार को रक्तदान का शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जवाहर व्यामशाला परिवार, अंबर परिवार एवं इष्ट मित्रों द्वारा करीब 150 अधिक यूनिट ब्लड डोनेट किया।
शिविर का आयोजन जवाहर व्यामशाला एवं अंबर परिवार द्वारा किया गया। जिला चिकित्सालय रतलाम को 150 यूनिट रक्त दिया गया। शिविर के प्रारंभ में स्वर्गीय कुमारी निष्ठा जाट गुल्लू की तस्वीर पर परिवार के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात सभी मित्रों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन धारण कर परिवार की लाडली बिटिया स्वर्गीय कुमारी निष्ठा जाट का पुण्य स्मरण किया गया।
इस दौरान श्रीमती ममता जाट, दौलत जाट पहलवान, सुरेश जाट, सूरज जाट, वैभव जाट, अंबर जाट, मयंक जाट, गौरव जाट, अभिषेक जाट, अमन जाट, श्रीमती सोनम जाट, शीमती सुधा जाट, श्रीमती सिमरन जाट, पार्षद श्रीमती आशा रावत, पार्षद श्रीमती मनीषा व्यास, धन्ना उस्ताद,राजीव रावत, महेन्द्र पोरवाल, बलवीर सिंह सोढ़ी, अशोक चौटाला, दिनेश पोरवाल, प्रदीप उपाध्याय, महेंद्र कटारिया, अजय ठाकुर, संजय कोठारी, यतेंद्र भारद्वाज, सुजीत उपाध्याय, मनीष शर्मा, जितेंद्र सिंह सोलंकी, मदन सोनी, राहुल जाट, श्याम व्यास, बबलू बना, आनंद भाई, सुनील सूर्या, नवीन पाल, हितेश्वर चौहान, संजय चौधरी, व्यायामशाला के वरिष्ठ भगवती शर्मा, कैलाश पहलवान, ओमजी, दिनेश मालवीय, जगदीश सूर्यवंशी, संजय खण्डकर, श्याम सुंदर शर्मा, कृषणा रावत आदि उपस्थित थे। शिविर के सफल आयोजन में जिला चिकित्सालय ब्लड की डोनर टीम के डॉ. रितेश गुर्जर, कमलेश यादव, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, संतोष सक्सेना, दीपक, निलेश परमार, अंतरा सोलंकी, गोविंद राठौड़ अरबाज खान सहित समाजसेवी गोविंद काकानी, कचरू राठौड़ का सहयोग मिला। कार्यक्रम का संचालन राजीव रावत एवं दिनेश शर्मा ने किया।