रतलाम,11मई(खबरबाबा.काम)। आलोट पुलिस ने रतलाम से मादक पदार्थ लेकर पंजाब जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मामले में एक अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा , एएसपी सुनील पाटीदार के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी आलोट शाबेरा अंसारी के द्वारा थाना प्रभारी आलोट शिव मंगल सिंह सेंगर को अवैध मादक पदार्थ अफीम तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे आलोट थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम गठित कर मुखबिर तंत्र लगाये गए। 10 मई को शाम को वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उपरवाडा थाना पिपलोदा का रहने वाला वासुदेव पिता रामेश्वर पाटीदार भारी मात्रा मे अफीम लेकर ट्रेन से पंजाब जाने के लिये रेलवे स्टेशन आलोट पर आने वाला है।
उक्त सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक शिवमंगलसिंह सेंगर द्वारा तत्काल उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर थाना आलोट के पुलिस बल की टीम बनाई रात्री मे रेल्वे स्टेशन आलोट के पीछे मीणा कालोनी कालका माता मंदिर के पास से आरोपी वासुदेव पिता रामेश्वर पाटीदार टाट की बोरी मे प्लास्टिक की बाल्टी लिज मिला। मौके पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुये आरोपी वासुदेव पाटीदार के कब्जे से 7 किलो मादक पदार्थ अफीम एवम आरोपी की पल्सर मोटर साइकिल क्र. एम.पी. 43 डी.आर.1346 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध थाना आलोट पर एन.डी.पी.एस. एक्ट की कायमी की जाकर विवेचना की जा रही है ।
उक्त अफीम के बारे मे प्रारम्भिक पुछताछ मे अपने रिश्तेदार भेरुलाल पाटीदार निवासी रोजाना से खरीद कर लाना तथा पंजाब बेचने के लिये ट्रेन से ले जाने की बात स्वीकार की गई ।आरोपी पुर्व मे भी पुलिस थाना ओ.क्षैत्र जावरा पर तस्करी के अपराध मे गिरफ्तार हुआ है। उक्त मादक पदार्थ अफीम के स्त्रोत के संबंध में आरोपी का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पुछताछ की जा रही है।
फरार आरोपी भेरुलाल पिता रामलाल पाटीदार निवासी रोजाना थाना पिपलोदा जिला रतलाम।
ऑपराधिक रिकॉर्ड
आरोपी वासुदेव पिता रामेश्वर पाटीदार उम्र 30 साल निवासी उपरवाडा थाना पिपलोदा के विरुद्ध थाना ओ.क्षैत्र जावरा मे भी 8/15 एन.डी.पी. एस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध है।