रतलाम,25मई(खबरबाबा.काम)। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश ने 12वीं और 10वीं बोर्ड स्कूली परीक्षा का परिणाम घोषित किया। 25 मई को घोषित हुए परिणामों में दोनों ही कक्षाओं में रतलाम जिले का कुल परिणाम बहुत अच्छा नहीं रहा है। 12वीं में मात्र 54 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 10वीं में भी 60 फीसदी। 12वीं में 4 बच्चे आए हैं, जिनमें से तीन बेटियां हैं। 10वीं में केवल एक बच्चा ही मेरिट में स्थान प्राप्त कर सका है।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री रिजल्ट में कुछ विद्यार्थियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। परंतु कई विद्यार्थी अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर सके। कक्षा 10वीं का औसत परीक्षा परिणाम पिछले साल 51 प्रतिशत था जो कि अब की बार करीब 9 प्रतिशत बढ़कर 60 तक पहुंच गया है। लेकिन कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष 70 फीसदी था। यह घटकर मात्र 53 फीसदी रह गया है। विशेषकर विज्ञान संकाय में परिणाम अपेक्षित नहीं रहे हैं। यहां तक कि वाणिज्य संकाय में भी परिणाम पिछली बार की अपेक्षा में बहुत पीछे हैं।
10वीं में इन बच्चों ने बढ़ाया मान
1. शासकीय स्कूल कलालिया की छात्रा भाग्यश्री पिता दिनेशचंद्र, माता कौशल्या पांचाल ने 483 अंक हासिल किए हैं।
2. संत मीरा कान्वेंट स्कूल की छात्रा मुस्कान माता संध्या पिता लक्ष्मीनारायण जायसवाल ने 481 अंक हासिल किए।
3. सांई श्री अकेडमी के छात्र मनन माता ललिता पति सज्जन कुमार अग्रवाल ने 481 अंक हासिल किए।
4. उत्कृष्ट स्कूल की प्राची माता प्रज्ञा, पिता मिलिंद पाठक ने 478 अंक हासिल किए।
12वीं में इन बच्चों ने पाया सुयश
1. सांई श्री अकेडमी के ओजस्व पिता अजय अग्रवाल ने 467 अंकों के साथ पहला
2. गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के जिनुश्री जैन पिता सुनील जैन ने 465 अंकों के साथ दूसरा
3. आक्सफर्ड पब्लिक स्कूल जावरा अदिति सिसोदिया पिता राजेंद्र सिंह ने 465 अंक के साथ दूसरा
4. आक्सफर्ड पब्लिक स्कूल जावरा की समिधा पिता नरेश दास वैष्णव ने 462 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।