रतलाम,2मई(खबरबाबा.काम)। जिले के बाजना थाना अंतर्गत भोजपुरा में एक बारात में गए 22 वर्षीय युवक की किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद विवाह समारोह में आए कुछ लोगों ने चाकू और लट्ठ से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में 9 नामजद लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मानपुरा निवासी राजकुमार पिता लक्ष्मण मईड़ा (22) दोस्त महेंद्र के साथ एक दोस्त की शादी में शामिल होने सोमवार दोपहर 2 बजे भोजपुरा पहुंचा। यहां शादी में शामिल कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया। इस पर युवकों ने मिलकर उसे घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।
गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पहुंची भीड
राजकुमार की मौत और आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर मृतक के परिजन और मानपुर व आसपास के गांवों के रहवासियों ने मिलकर सोमवार शाम बाजना थाना घेर लिया। ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की और आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग पर अड़े रहे। स्थिति को देखते हुए पुलिस को आसपास के थानों का बल बुलाना पड़ा। जिले से भी पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। रात को 9 बजे आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर ग्रामीण माने।
9 लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का प्रकरण दर्ज
इस मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ हत्या, बलवा एवं अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस ने दिनेश पिता जुझार डिंडोर निवासी विरियाखेड़ी, मुकेश पिता मानसिंह भूरिया निवासी नाहरपुरा रावटी, राहुल देवदा निवासी मनासा, सोनू पिता धोलसिंह डिंडोर निवासी विरियाखेड़ी, राजेश निवासी सारातलाई, कांतिलाल निवासी बजरंगगढ़, बद्री डोडियार निवासी मनवासी, विकास निवासी विरियाखेड़ी, दशरथ डिंडोर निवासी बरखेड़ा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।