रतलाम 16 मई (खबरबाबा.काम) कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर सैलाना एसडीएम मनीष जैन द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में किसानो की सहूलियत के लिए नवाचार किया जा रहा है। अपनी तहसील के नाम से इस नवाचार में किसान भाइयों को मांगे जाने पर नि:शुल्क चालू खाता, खसरा खतौनी, नक्शा की प्रतियां उपलब्ध कराई जाएंगी।
इसके लिए अपनी तहसील केंद्र पर बैठे कर्मचारी को मांगी जाने वाली जानकारी देना होगी। यह नवाचार सैलाना तहसील के अलावा रावटी एवं बाजना तहसील में भी किया जा रहा है। सैलाना तहसील कार्यालय में इस नवाचार का शुभारंभ आदिवासी महिला श्रीमती मंगुड़ीबाई गणावा ने किया।
इस नवाचार में किसान को अपने दस्तावेज प्राप्त करने के लिए मात्र खसरा नंबर, नाम या गांव का नाम बताना होगा और तत्काल कर्मचारी कंप्यूटर से वांछित दस्तावेज निकाल कर दे देगा। पहले से डिजाइन आवेदन को भरकर ऑपरेटर को पोस्ट करेगा। ऑपरेटर चालू खाता, खसरा खतौनी, नक्शा की प्रतियां निकालकर तहसीलदार को प्रस्तुत करेगा। तहसीलदार मांगी गई ट्रू कॉपी संबंधित किसान अथवा खातेदार को उपलब्ध कराएगा। इस सरल व्यवस्था में किसान को लोक सेवा केंद्र या तहसील कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि सामान्यता यह देखने में आया है कि किसान खसरा खतौनी की कॉपी के लिए तहसील कार्यालय, लोक सेवा केंद्र आदि स्थानों पर चक्कर लगाते रहते हैं। इन सब में किसान का पैसा और समय नष्ट होता है और कई बार समय पर खसरा खतौनी, नक्शा की नकल उपयोग नहीं हो पाती है। इस परेशानी से बचाने के लिए सैलाना अनुविभाग की सभी तहसीलों में अपनी तहसील नाम का यह नवाचार शुरू किया जा रहा है।