रतलाम,20मई(खबरबाबा.काम)। रतलाम में अपने आशियाने के सपने को लेकर पट्टे के लिए ज्ञापन देने गए महिला और पुरुषों के साथ पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी द्वारा धक्का-मुक्की करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। ज्ञापन देने गए लोगों पर कलेक्टोरेट के बाहर चक्का जाम करने पर पुलिस प्रकरण भी दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले को लेकर प्रशासन की संवेदनशीलता के दावो पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक तरफ कह रहे है कि गरीब को बिना आशियाने के अब नहीं रहने दिया जाएगा। गरीब को आशियाने के लिए जमीन का पट्टा सरकार देगी। लेकिन इसके विपरीत सरकारी अमला जमीन के पट्टे मांगने पहुंची महिलाओं को धक्के मार कर भगा रहा है। इसका नजारा रतलाम के कलेक्टर कार्यालय में देखने को मिला। जहां सरकारी जमीन का पट्टा मांगने पहुंचे आमजनों के द्वारा प्रदर्शन के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों एसडीएम और पुलिस कर्मियों के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। मामला शुक्रवार का है, जिसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल रतलाम शहर के टैंकर रोड़ के रहवासी महिला और पुरुष बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट पहुंचे। ये सभी जहां निवास कर रहे है, उस जमीन का पट्टा दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे। इन सभी को कलेक्टोरेट में नही जाने दिया गया तो ये सभी महिला और पुरुष कलेक्टोरेट के सामने चक्काजाम करने लग गए। तपती धूप में इन महिलाओं के साथ उनके छोटे छोटे बच्चे भी थे। ये सभी वर्षो से सरकारी जमीन पर मकान बनाकर रह रहे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा यह घोषणा किये जाने के बाद कि जो गरीब जहां निवास कर रहा है उसको उसी जमीन का पट्टा बनाकर दिया जाकर स्थायी आशियाना प्रदान किया जाएगा, इन गरीब लोगों की आस जग़ी ओर यह अपने पट्टे दिए जाने की मांग को लेकर कलेक्टरेट पहुंच गए थे। सालों से टैंकर रोड़ की सरकारी जमीन पर मकान बना कर रह रहे इन रहवासियों ने जमीन के पट्टे की मांग करी तो प्रशासन ने जमीन निजी होना बता कर इन्हें हटने को कह दिया है। जिसके बाद इन रहवासियों ने कलेक्टर कार्यालय के सामने सड़क पर जाम कर चक्का जाम किया।
शहर एसडीएम संजीव केशव पांडेय मौके पर पहुंचे थे। प्रदर्शन में महिलाएं अधिक थी लेकिन प्रशासन के साथ एक भी महिला पुलिस नही थी। पुलिस कर्मियों ने सख्ती करते हुए इन लोगों को हटाना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में स्वयं एसडीएम धक्का देते नजर आए। चक्का जाम करने के मामले में स्टेशन रोड पुलिस ने भी प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इस पूरे मामले में प्रशासन की संवेदनशीलता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
इस मामले में सीएसपी हेमंत चौहान का कहना है कि कल कुछ व्यक्तियों द्वारा बिना अनुमति या पूर्वसूचना के कलेक्टर कार्यालय के सामने मार्ग पर चक्का जाम कर आमजन का रास्ता रोक दिया गया।जिससे यातायात प्रभावित हुआ।सड़क से हटकर चर्चा करने की समझाइश देने पर उनके द्वारा अभद्रता की गई। अतः सख्ती से समझाइश देकर मार्ग से हटाया जाकर एसडीएम शहर द्वारा समस्या सुनी गई। विधि का उल्लंघन करने पर उक्त व्यक्तियो के विरुद्ध धारा 188,341 ipc के तहत थाना स्टेशन रोड में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।