जावरा,19जून(खबरबाबा.काम)। हुसैन टेकरी क्षेत्र में आज सुबह-सुबह एक गेस सिलेंडर फटने से मकान के परखच्चे उड गए, वहीं तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जांच के लिए एफएसएल टीम भी जावरा पहुंची।
जानकारी के अनुसार हुसैन टेकरी शरीफ में अफसर बेग ने दुकान मकान किराये से दे रखा है और इसी में जावरा निवासी लखन पिता बालमुकंद धाकड़ मटका कुल्फी बनाकर बेचता है। आज सुबह करीब छ: बजे तेज धमाका हुआ तो हर कोई चोक गया। पता चला कि अफसर बेग की दुकान मकान में गैस सिलेंडर फटा जिससे दुकान मकान क्षतिग्रस्त हुआ। बताया जा रहा है कि इस धमाके के चलते यहा रह रहे लोग घायल हो गए। घायलों के नाम नबी शाह पिता जुम्मा शाह 72वर्ष निवासी उदयपुर, इस्माइल पिता सलीम शाह तथा पवन पिता बालमुकंद धाकड़ निवासी छीपापुरा धाकड़ीपुरा जावरा है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी प्रकाश गडरिया ने बताया कि यहा अफसर बेग की किराये की दुकान में मटका कुल्फी का कारोबार जावरा निवासी लखन द्वारा किया जा रहा था और आज सुबह गैस सिलेंडर फटने की सूचना मिली जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलो को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जांच के लिए रतलाम से एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।