रतलाम,18जून(खबरबाबा.काम)। कस्तूरबा नगर श्रीसंघ में परम पुज्य गुरुदेव आचार्य कल्याण रत्न विजय जी म.सा.का प्रवेश हुआ l
समाजसेवी अमित कोठारी ने बताया की सुबह 9 बजे राम मंदिर से गुरुवर को ढ़ोल ढ़माको के साथ कस्तूरबा नगर जिनालय लाया गया l
तत्पश्चात प्रात 9.00 से 10.30 तक 80 फीट रोड स्थित नारायणी पेलेस पर पुज्य श्री के प्रवचन रखे गए l
प्रवचन में पुज्य श्री ने बताया की बाल्यावस्था में हम सबसे ज्यादा खुश होते है। परंतु हम जैसे जैसे उस सुख को बढ़ाने का प्रयास करतें हैं वह सुख घटता जाता है और दुख बढ़ता जाता है l इसीलिये सुविधा के पीछे न भागे बल्कि मन का गुरुवाणी से मिलन कर जीवन को सफल बनाए l
प्रवचन के पश्चात्य प्रभावना का लाभ बाबूलाल जितेंद्र सियार परिवार द्वारा लिया गया।
इस दौरान ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष बाबूलाल सियार , राजेन्द्र कोठारी,राजेन्द्र सेठिया, अशोक कोठारी, प्रमोद रांका, अनिल तलेरां, सुशील तलेरां, मनोज लोढा, प्रीतम लोढा, कैलाश सेठिया,राजेंद्र सुराना, मुकेश पगारिया, राकेश सकलेचा,तरुण डांगी, सम्यक रांका और जैन श्री संघ से हिम्मत गेलडा, अमित कोठारी, रखब चतर, अनिल गोखरू, सुभाष सेठिया , जयंती लाल जैन , कमलेश भंडारी, पुखराज चंडलिया तथा आराधना भवन से अशोक लूनिया, अमृत जैन आदि उपस्थित रहे l संचालन और आभार अमित कोठारी ने किया।