रतलाम,12जून(खबरबाबा.काम)। जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरुरत है। जल, जंगल और जमीन तीनों उसके प्रमुख आधार हैं, इन तीनों आधारों को प्रदूषण ने काफी प्रभावित किया है।प्रदूषित वातावरण से पर्यावरण को बचाने की दिशा में व्हाट्सएप ग्रुप अपना नगर निगम रतलाम के सदस्यों द्वारा गुलाब चक्कर मे बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए अनिल कटारिया ने बताया कि बैठक में सर्वानुमति से आगामी वर्षाकाल में वृक्षारोपण को दृष्टिगत रखते हुए पर्यावरण मित्र संस्था का गठन किया गया।
बैठक में शैलेंद्र डागा,अशोक चौटाला,श्रीमती सीमा टांक,उमाकांत उपाध्याय, बद्रीलाल परिहार ने वृक्षारोपण के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं से सभी सदस्यों को अवगत कराया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत आगामी रविवार को श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर, विश्वकर्मा घाम नेमीनाथ नगर,दीनदयाल नगर पर बिल्व वृक्ष का पौधरोपण कर की जाएगी,जिसे आगामी वर्षाकाल में निरंतर जारी रखते हुए शहर के सभी शिव मंदिर पर बिल्व वृक्ष का पौधारोपण एवं विभिन्न मार्गो,उद्यान और स्थानों पर पौधारोपण किया जाएगा।
बैठक में ग्रुप के श्रीमती आशा उपाध्याय,नरेंद्र श्रैष्ठ,बादल वर्मा,जुगल पंड्या,हेमंत अजमेरा,मोहम्मद शोएब,दीपक पांचाल आदि उपस्थित थे।